सायबर क्राईम से सावधान महिलाओं हेतु सायबर अपराध से बचने के उपाय क्या न करें → सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट...
सायबर क्राईम से सावधान
महिलाओं हेतु सायबर अपराध से बचने के उपाय
क्या न करें
→ सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें । अपने पिन / पासवर्ड आदि कभी भी किसी के साथ साझा न करें , और न ही कहीं लिखकर रखें ।
→ अनजान नंबरों से आए वीडियो कॉल रिसीव न करें । ऑनलाइन चैट पर आपत्तिजनक / अंतरंग फोटो / वीडियो आदि साझा न करें ।
→ अपने मोबाइल , कंप्यूटर आदि पर कभी भी अंतरंग / निजी फोटो / वीडियो आदि निर्मित न करें । । सोशल मीडिया पर किसी मित्र द्वारा मजबूरी बताकर पैसों की मांग करने पर तुरंत पैसे जमा न करें , पहले किसी अन्य विश्वसनीय माध्यम से पुष्टि कर लें । किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें ।
→ ऑनलाइन मित्र से एकांत में अकेले मिलने न जाएं ।
→ ऑनलाइन मित्र द्वारा भेजा गया महंगा गिफ्ट आदि प्राप्त करने के लालच में कस्टम ड्यूटी , एक्सचेंज चार्ज आदि के नाम पर कभी भी पैसा जमा न करें ।
» किसी व्यक्ति के कहने पर कोई एप्लीकेशन जैसे एनीडेस्क , टीम व्यूअर , क्विक सपोर्ट आदि अपनी डिवाइस पर इंस्टॉल न करें ।
Cyber Crime Report on
Help Line No. 1930
No comments