सायबर क्राइम पुलिस जिला भोपाल लोन दिलाने के नाम पर बीमा बेचने वाले ठगों से सावधान होने के संबंध में एडवायजरी √ आम नागरिकों को ल...
सायबर क्राइम पुलिस जिला भोपाल लोन दिलाने के नाम पर बीमा बेचने वाले ठगों से सावधान होने के संबंध में एडवायजरी
√ आम नागरिकों को लोन दिलाने का लालच देकर अज्ञात नंबरो से किया जाता है फोन ।
√ लोन दिलाने के लिये बीमा पॉलिसी कराना बताया जाता है आवश्यक ।
~ बीमा पॉलिसी कराने के बावजूद भी नही दिया जाता है पीडितों को लोन ।
~ लोन न मिलने पर पीडित द्वारा लोन की बात करने पर और पॉलिसी कराना बताते है आवश्यक |
~इसी प्रकार पीडित से कई पॉलिसी कराकर भी नहीं दिया जाता लोन ।
सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल में ऐसा देखने में आ रहा है कि आज के समय में कुछ लोगों के साथ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फोन कर लोने दिलाने का लालच दिया जाता है , तथा लोन प्रोसेसिंग के लिये बीमा पॉलिसी कराई जाना आवश्यक बताया जाता है । लोन के लालच में आकर आम व्यक्ति द्वारा उनके बताये अनुसार बिना नियम व शर्तो के पढे पॉलिसी ले ली जाती है ।
आम व्यक्तियों के द्वारा पॉलिसी लेने के बावजूद भी लोन न मिलने की बात करने पर उससे पुनः और पॉलिसी कराने के लिये कहा जाता है इसी प्रकार पीडित को लोन न दिया जाकर एक - एक कर कई पॉलिसी करा ली जाती है । जिससे आम व्यक्ति इनके झांसे में आकर आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताडित हो जाता है ।
निम्न बातों का रखे ध्यान अनावश्यक लोन के झंझट में न पढे
> सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लुहामने लोन ऑफर देने वाले ठगों से रहे सावधान ।
> लोन की आवश्यकता होने पर संबंधित बैंक में जाकर ही लोन की प्रक्रिया करें । > ठगों द्वारा फर्जी लोन एप्लीकेशन के माध्यम से भी दिये जाते है लोन के ऑफर ।
> एप्लीकेशन डाउनलोड करने से पहले अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट व मीडिया संबंधी निजी जानकारी की न दे परमीशन आपकी निजी जानकारी का हो सकता है दुरूपयोग ।
> लोन हेतु कोई बीमा पॉलिसी लेना आवश्यक नहीं है ।
> कोई भी बीमा पॉलिसी लेने से पहले उसकी नियम व शर्ते अवश्य पढे ।
> बीमा अधिकृत ऐजेन्ट व उसकी जानकारी के संबंध में संतुष्टि उपरांत ही खरीदें ।
नोट : - सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे ।
सायबर क्राइम पुलिस भोपाल द्वारा जनहित में जारी
No comments