सायबर क्राईम से सावधान महिलाओं हेतु सायबर अपराध से बचने के उपाय क्या करें » विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करें , ...
सायबर क्राईम से सावधान
महिलाओं हेतु सायबर अपराध से बचने के उपाय
क्या करें
» विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करें , ऑनलाइन डेटिंग साइट्स से दूर रहें ।
→ ईमेल आईडी , सोशल मीडिया प्रोफाइल्स , ई वॉलेट्स / नेटबैंकिंग आदि के पासवर्ड मजबूत रखें एवं नियमित अंतराल पर बदलते रहें ।
» टू - स्टेप वेरिफिकेशन / टू - फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू रखें ।
→ सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग के माध्यम से अपनी निजी जानकारियां छुपाकररखें एवं प्रोफाइल लॉक रखें ।
→ इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स में खराबी आने पर , विश्वसनीय व्यक्ति से अपने सामने रिपेयर कराएं । " पुराने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बेचने से पूर्व मेमोरी का डाटा वाइप कर फेक्ट्री रिसेट करें , जिससे कोई आपका निजी डाटा रिकवर न कर सके ।
★ ऑनलाइन लॉटरी / केबीसी , कैशबैक , जॉब , लोन , बीमा , शॉपिंग ऑफर्स आदि प्रलोभनों से सावधान रहें । " वैवाहिक धोखाधड़ी से सावधान रहें । मेट्रोमोनियल साइट्स पर प्रोफाइल में दी गई जानकारियों को विश्वसनीय सूत्रों से सत्यापित करलें ।
» ऑनलाइन शॉपिंग के लिए मान्यता प्राप्त ई - कॉमर्स वेबसाइट्स एप्स का ही प्रयोग करें ।
→ किसी संस्थान / कंपनी का कस्टमर केयर संपर्क की जानकारी के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट्स / एप्स का प्रयोग करें , गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन पर न खोजें ।
Cyber Crime Report on
Help Line No. 1930
No comments