साइबर सुरक्षा - क्यूं यह आईडी हैक हो रही है ? • फेसबुक आईडी कुछ समय पहले बनाई गई थी जो अब नहीं चल रही या कोई आईडी बनाकर भूल गए ...
साइबर सुरक्षा - क्यूं यह आईडी हैक हो रही है ?
• फेसबुक आईडी कुछ समय पहले बनाई गई थी जो अब नहीं चल रही या कोई आईडी बनाकर भूल गए ।
• फेसबुक आईडी का पासवर्ड याद नहीं ।
• फेसबुक आईडी का पासवर्ड मोबाइल नंबर होना ।
• फेसबुक आईडी का पासवर्ड आपका नाम या जन्म दिनांक होना ।
• फेसबुक आईडी का पासवर्ड आपके नाम के साथ 12345 उल्टा करके होना ।
कैसे अपनी फेसबुक आईडी को सुरक्षित रखा जाए ?
• अपना पासवर्ड मजबूत बनाए ।
• !@m 1Ucki जैसे 8 लेटर्स का प्रयोग करके बनाए । निम्न दिए गए अभी अक्षरों का प्रयोग के पासवर्ड बनाए ।
कैपिटल लेटर - (A-Z)
स्मॉल लेटर - ( a- z )
नंबर -( 1 -9 )
स्पेशल अक्षर - (@ # & * )
• फेसबुक पर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन एक्टिवेट करे । यह किस प्रकार करते है -
✓ फेसबुक की सेटिंग और प्राइवेसी पर जाए ।
✓ वह से सैटिंग पर क्लिक करे ।
✓ सिक्योरिटी में जाए ।
✓ सिक्योरिटी एंड लॉगिन पर क्लिक करे ।
✓ यूज टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन पर क्लिक कर इसे एक्टिवेट करे।
फेसबुक पर चल रहे इस फ्रॉड से कैसे बचें ?
• फेसबुक पर अपना मोबाइल नंबर व इत्यादि जानकारी प्राइवेट करे ।
• अपना नाम , उल्टा नाम , बच्चो का नाम जन्म दिन के साथ 12345 इत्यादि पासवर्ड न बनाए ।
• कभी भी आपके पोस्ट पर आपका कोई प्रियजन नंबर मांगे तो उसे फेसबुक मैसेंजर पर अपना नंबर दे ।
• कोई भी आपसे फेसबुक मैसेंजर पर पैसे मांगे तो पहले उससे फोन पर बात करके यह निश्चित करे की पैसे उसने ही मांगे है या नहीं । बिना पुक्ता जानकारी के पैसे ना दे ।
No comments