सोशल मीडिया साईबर क्राइम से सावधान रहने के लिए आप Shakeel Anjum का ये लेख पढ़े । इनसे बचने के कुछ उपाय साइबर सुरक्षा सलाहकार श...
सोशल मीडिया साईबर क्राइम से सावधान रहने के लिए आप Shakeel Anjum का ये लेख पढ़े ।
इनसे बचने के कुछ उपाय साइबर सुरक्षा सलाहकार शकील अंजुम ने बताए है ;
√अपने पासवर्ड और निजी जानकारी किसी से साझा न करे
√ किसी भी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करे , हमेशा अपने जानने वालो से ही बातें करे ।
√अपनी सारी जानकारी सोशल मीडिया पर ना डाले इससे हैकर को या अपराधियों को आसानी होती है ।
√ हमेशा मजबूत पासवर्ड डाले , बहुत आसान पासवर्ड जैसे आपका जन्मदिन , नाम या फोन नंबर पासवर्ड न बनाए ।
√ हमेशा नंबर और सिंबोल्स को मिलाकर पासवर्ड बनाए ।
√ अपने प्रियजनों को इन अपराधों के बारे में जानकारी दे । कोशिश करे कि यदि वे किसी भी प्रकार के साइबर क्राइम का शिकार बने तो वे बेझिझक आपसे साझा कर सके ।
√ अपने सॉफ्टवेयर को अपडेटेड रखे , इससे हैकर्स को आपका अकाउंट हैक करने में दुविधा होगी ।
√ किसी भी अनजान वेबसाइट से कुछ डाउनलोड ना करे । क्यूंकि इससे आपके डिवाइस में वायरस आ सकता है।
√ किसी भी अनजान लिंक पर ना जाए।
√ आपके अकाउंट की हर गतिविधि पर ध्यान दे।
√ जब भी आपको लगे कि आपके अकाउंट में कुछ संदेहजनक प्रक्रिया हो रही है तो तुरन्त रिपोर्ट करे ।
√ अपने कंप्यूटर और लैपटॉप को लॉगआउट रखे यदि आप उसका प्रयोग नहीं कर रहे है ।
√ किसी भी पब्लिक वाई फाई को इस्तेमाल ना की , इससे हैकर्स को आपका अकाउंट हैक करने में आसानी होती है ।
रायसेन में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
ReplyDelete