WhatsApp Group Admin new Feature: ग्रुप एडमिन अब डिलीट कर सकेंगे कोई भी मैसेज वॉट्सऐप का नया फीचर लॉन्च किया गया है. जिसमें एडमि...
WhatsApp Group Admin new Feature: ग्रुप एडमिन अब डिलीट कर सकेंगे कोई भी मैसेज
वॉट्सऐप का नया फीचर लॉन्च किया गया है. जिसमें एडमिन को ज्यादा कंट्रोल्स मिल गए है. एडमिन सभी यूजर्स के लिए मैसेज को डिलीट कर सकता है.
इसी के साथ अब Admin की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है , एडमिन होने के नाते वह डिसाइड करेगा को कोन सा पोस्ट ग्रुप नियम के अनुसार है अथवा नहीं है
WhatsApp ने अपने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए एक नया फीचर लॉन्च की है. इस नए फीचर के आने के बाद ग्रुप में भेजे गए किसी भी मैसेज को एडमिन डिलीट कर सकता है. इसके बाद वो मैसेज ग्रुप में किसी को भी नहीं दिखेगा. अगर आप भी ये चेक करना चाहते हैं कि ये फीचर आपके फोन पर उपलब्ध है या नहीं तो उन्हें उस ग्रुप में आने वाले मैसेज को डिलीट कर के देखना होगा, जिसके वे एडमिन हैं. अगर ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ का ऑप्शन आता है, तो इसका मतलब है कि ये फीचर आपके लिए उपलब्ध है.
More Features
No comments