#Cyber #Safe #Diwali आप सभी को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाये, साइबर जागरूकता के लिए हमे कुछ बातो का ध्यान रखना होग...
#Cyber #Safe #Diwali
आप सभी को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाये, साइबर जागरूकता के लिए हमे कुछ बातो का ध्यान रखना होगा जो निम्न प्रकार हैं ।
1. किसी भी ऑफर के झांसे में न आएं, पहले उस ऑफर के बारे में पूर्णतया जान ले ।
2. अपने बैंक खाते से जुड़ी खुफिया जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ सांझा ना करें ।
3. किसी भी होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और अन्य किसी लोन या दिवाली ऑफर के लिए कोई कॉल आता हैं तो उसका रेस्पॉन्स ना दे जब तक की उस ऑफर की कोई ऑफिसियल जानकारी न हो ।
4.आपका बैंक आपसे कभी भी OTP, CVV ,DOB और ATM पिन नहीं मांगता हैं अगर कोई फ़ोन कॉल पर बैंक का अधिकारी बताकर आपसे इन सभी कि जानकारी मांगता हैं तो ऐसे फ़ोन कॉल का जवाब ना दें ।
5.ATM कार्ड का प्रयोग सुरक्षित ATM में करें तथा अपना ATM कार्ड किसी अनजान को ना दें ।
6. हाल ही के सबसे पॉपुलर क्राइम की बात करे तो वो ये है की कोई अपनी पहचान आर्मी पर्सन बताता है और अपनी कोई ओल्ड कार ,बाइक ,स्कूटी या अन्य कोई सामग्री ऑनलाइन या OLX पर बेचने की बात करता है तो उस पर ट्रस्ट/ विश्वास न करे ।
7. ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सुरक्षित वेबसाइट (https) से ही करें ।
हैप्पी दीपावली
साइबर सेफ दीपावली
धन्यवाद !
No comments