उज्जैन पुलिस एडवाइजरी गुगल अकाउंट / जी-मेल आईडी हैक होने के संबंध में । विवरण - वर्तमान में जालसाजो द्वारा सायबर अटैक कर आम ना...
उज्जैन पुलिस
एडवाइजरी गुगल अकाउंट / जी-मेल आईडी हैक होने के संबंध में ।
विवरण - वर्तमान में जालसाजो द्वारा सायबर अटैक कर आम नागरिकों के गुगल अकाउंट / जी-मेल आयडी हैक किये जा रहे है । हैकर द्वारा जी-मेल आयडी हैक करने के बाद पीड़ित का मोबाईल नंबर और रिकवरी इमेल आईडी चेंज कर अन्य फर्जी मोबाईल नंबर व मेल आईडी को अपडेट किया जा रहा है । ऐसा कर देने से पीड़ित अपने अकाउंट का पासवर्ड रिसेट नही कर पा रहे है । अकाउंट हैक हो जाने से पीड़ित को अपने मोबाईल हेंडसेट मे सेव कॉन्टेक्ट्स दिखना बंद हो जाते हो क्योकि पीड़ित अपने जीमेल अकाउंट का एक्सेस खो चुका होता है । जीमेल आईडी हैक होने के पश्चात हैकर द्वारा पीड़ित के गुगल ड्राईव पर सेव फोटोज़, विडीयो, कॉन्टेक्ट्स आदि का दुरुपयोग भी किया जा रहा है । इसके साथ ही पीड़ित के गुगल अकाउंट को अन्यत्र वेबसाइट पर रजिस्टर कर अपराध कारित करने हेतु उपयोग में भी लाया जा सकता है ।
सावधानियां -
अनजान नंबरों से आये हुए कॉल पर कॉलर द्वारा बताई गई बातो पर विश्वास ना करे ।
मोबाईल फोन में कोई भी संदिग्ध एपलीकेशऩ या ए.पी.के. फाईल डाउनलोड ना करे ।
ई-मेल / टेक्सट मैसेज / व्हाट्सअप, फेसबुक,इंस्टाग्राम आदि के मैसेज में आयी नीले रंग की लिंक (URL) पर क्लिक नही करें ।
समस्त ऑनलाइन प्लेटफार्म के अकाउंट ( जैसे गुगल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप आदि ) पर Two Step Verification ऑप्शन हमेशा इनेबल रखे ।
अपने गुगल अकाउंट के सिक्युरिटी कोड्स को किसी के साथ शेयर ना करे ।
गुगल पासवर्ड कभी भी अपना मोबाइल नंबर या अपनी जन्म दिनांक ना रखे ।
पासवर्ड हमेशा अल्फान्युमरिक ही रखें ।
यदि आपके साथ किसी भी प्रकार का सायबर फ्रॉड / अपराध घटित हो जाता है तो सबसे पहले सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर कॉल कर या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत रजिस्टर करे।
आईटी सेल उज्जैन के सायबर हेल्प लाईन नंबर 9479999005 पर कॉल कर शिकायत के संबंध में चर्चा कर बताये अनुसार कार्यवाही करे ।
उज्जैन पुलिस द्वारा जनहित में जारी ।
No comments