Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad


 

Cyber News:

latest

उज्जैन पुलिस एडवाइजरी – गूगल अकाउंट / जी-मेल आईडी हैक होने के संबंध में ।

उज्जैन पुलिस  एडवाइजरी  गुगल अकाउंट / जी-मेल आईडी हैक होने के संबंध में । विवरण - वर्तमान में जालसाजो द्वारा सायबर अटैक कर आम ना...


उज्जैन पुलिस 
एडवाइजरी  गुगल अकाउंट / जी-मेल आईडी हैक होने के संबंध में ।

विवरण - वर्तमान में जालसाजो द्वारा सायबर अटैक कर आम नागरिकों के गुगल अकाउंट / जी-मेल आयडी  हैक किये जा रहे है । हैकर द्वारा जी-मेल आयडी  हैक करने के बाद पीड़ित का मोबाईल नंबर और रिकवरी  इमेल आईडी चेंज कर अन्य फर्जी मोबाईल नंबर व मेल आईडी को अपडेट किया जा रहा है । ऐसा कर देने से पीड़ित अपने अकाउंट का पासवर्ड रिसेट नही कर पा रहे है । अकाउंट हैक हो जाने से पीड़ित को अपने मोबाईल हेंडसेट मे सेव कॉन्टेक्ट्स दिखना बंद हो जाते हो क्योकि पीड़ित अपने जीमेल अकाउंट का एक्सेस खो चुका होता है । जीमेल आईडी हैक होने के पश्चात हैकर द्वारा पीड़ित के गुगल ड्राईव पर सेव फोटोज़, विडीयो, कॉन्टेक्ट्स आदि का दुरुपयोग भी किया जा रहा है । इसके साथ ही पीड़ित के गुगल अकाउंट को अन्यत्र वेबसाइट पर रजिस्टर कर अपराध कारित करने हेतु उपयोग में भी लाया जा सकता है । 

सावधानियां -
 अनजान नंबरों से आये हुए कॉल पर कॉलर द्वारा बताई गई बातो पर विश्वास ना करे । 
 मोबाईल फोन में कोई भी संदिग्ध एपलीकेशऩ या ए.पी.के. फाईल  डाउनलोड ना करे । 
 ई-मेल / टेक्सट मैसेज / व्हाट्सअप, फेसबुक,इंस्टाग्राम आदि के मैसेज में आयी नीले रंग की लिंक (URL)  पर क्लिक नही करें ।  
 समस्त ऑनलाइन प्लेटफार्म के अकाउंट ( जैसे गुगल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप आदि ) पर Two Step Verification ऑप्शन हमेशा इनेबल रखे ।
 अपने गुगल अकाउंट के सिक्युरिटी कोड्स को किसी के साथ शेयर ना करे ।
 गुगल पासवर्ड कभी भी अपना मोबाइल नंबर या अपनी जन्म दिनांक ना रखे ।
 पासवर्ड हमेशा अल्फान्युमरिक ही रखें ।
 यदि आपके साथ किसी भी प्रकार का सायबर फ्रॉड / अपराध घटित हो जाता है तो सबसे पहले सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर कॉल कर या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत रजिस्टर करे। 
 आईटी सेल उज्जैन के सायबर हेल्प लाईन नंबर 9479999005 पर कॉल कर शिकायत के संबंध में चर्चा कर बताये अनुसार कार्यवाही करे ।
उज्जैन पुलिस द्वारा जनहित में जारी ।

No comments