Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad


 

Cyber News:

latest

संस्था साइबर वेलफेयर सोसायटी चला रही है साइबर सुरक्षा अवेयरनेस को लेकर अभियान – Cyber Awareness Indore

संस्था साइबर वेलफेयर सोसायटी चला रही है साइबर सुरक्षा अवेयरनेस को लेकर अभियान बढ़ते साइबर अपराध को देखकर , लोगो को साइबर सुरक्षा...

संस्था साइबर वेलफेयर सोसायटी चला रही है साइबर सुरक्षा अवेयरनेस को लेकर अभियान


बढ़ते साइबर अपराध को देखकर , लोगो को साइबर सुरक्षा के प्रति अवेयर करने के लिए बनाई वेबसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से करते है जागरूक.

साइबर सुरक्षा अवेयरनेस को लेकर वेबसाइट cyberlawadvisor.in – वेबसाइट में साइबर सुरक्षा को लेकर है मोजूद है आर्टिकल , जिसको पड़कर लोग साइबर सुरक्षा के प्रति अवेयर रह सकते है। वेबसाइट साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट द्वारा बनाई गई है

संस्था साइबर वेलफेयर साइबर सुरक्षा अवेयरनेस को लेकर 8 सालों से चला रहे है अभियान  , स्कूल कॉलेज में लेते थे सेमिनार और वेबीनार।

*साइबर सुरक्षा अवेयरनेस*

*क्या न करें*

 → सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें ।  अपने पिन / पासवर्ड आदि कभी भी किसी के साथ साझा न करें , और न ही कहीं लिखकर रखें ।

 → अनजान नंबरों से आए वीडियो कॉल रिसीव न करें । ऑनलाइन चैट पर आपत्तिजनक / अंतरंग फोटो / वीडियो आदि साझा न करें ।

 → अपने मोबाइल , कंप्यूटर आदि पर कभी भी अंतरंग / निजी फोटो / वीडियो आदि निर्मित न करें । । सोशल मीडिया पर किसी मित्र द्वारा मजबूरी बताकर पैसों की मांग करने पर तुरंत पैसे जमा न करें , पहले किसी अन्य विश्वसनीय माध्यम से पुष्टि कर लें । किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें । 

→ ऑनलाइन मित्र से एकांत में अकेले मिलने न जाएं । 

→ ऑनलाइन मित्र द्वारा भेजा गया महंगा गिफ्ट आदि प्राप्त करने के लालच में कस्टम ड्यूटी , एक्सचेंज चार्ज आदि के नाम पर कभी भी पैसा जमा न करें । 

» किसी व्यक्ति के कहने पर कोई एप्लीकेशन जैसे एनीडेस्क , टीम व्यूअर , क्विक सपोर्ट आदि अपनी डिवाइस पर इंस्टॉल न करें ।

*क्या करें*

» विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करें , ऑनलाइन डेटिंग साइट्स से दूर रहें ।

 → ईमेल आईडी , सोशल मीडिया प्रोफाइल्स , ई वॉलेट्स / नेटबैंकिंग आदि के पासवर्ड मजबूत रखें एवं नियमित अंतराल पर बदलते रहें ।

 » टू - स्टेप वेरिफिकेशन / टू - फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू रखें ।

 → सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग के माध्यम से अपनी निजी जानकारियां छुपाकररखें एवं प्रोफाइल लॉक रखें । 

→ इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स में खराबी आने पर , विश्वसनीय व्यक्ति से अपने सामने रिपेयर कराएं । " पुराने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बेचने से पूर्व मेमोरी का डाटा वाइप कर फेक्ट्री रिसेट करें , जिससे कोई आपका निजी डाटा रिकवर न कर सके । 

★ ऑनलाइन लॉटरी / केबीसी , कैशबैक , जॉब , लोन , बीमा , शॉपिंग ऑफर्स आदि प्रलोभनों से सावधान रहें । " वैवाहिक धोखाधड़ी से सावधान रहें । मेट्रोमोनियल साइट्स पर प्रोफाइल में दी गई जानकारियों को विश्वसनीय सूत्रों से सत्यापित करलें ।

 » ऑनलाइन शॉपिंग के लिए मान्यता प्राप्त ई - कॉमर्स वेबसाइट्स एप्स का ही प्रयोग करें । 

→ किसी संस्थान / कंपनी का कस्टमर केयर संपर्क की जानकारी के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट्स / एप्स का प्रयोग करें , गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन पर न खोजें ।

No comments